रांची
रांची में छेड़खानी रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। शहर में महिला शिक्षण संस्थानों के आसपास से ठेला, खोमचा और गुमटी हटाये जा रहे हैं। आपको बता दें कि छेड़खानी मामले में शिकायत के बाद लापरवाही बरतने के आरोपी में अबतक 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं। स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी सह रंजीत कुमार सिन्हा को बुधवार को निलंबित कर दिया गया था। छेड़खानी प्रकरण में अबतक 2 थाना प्रभारी, 2 मुंशी और 2 एएसआई सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि अपर बाजार थाना कोतवाली क्षेत्र में मारवाड़ी कन्या विद्यालय में लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले में जब स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोतवाली थाना और महिला थाना को सूचना दी गई थी तो वहां के कर्मियों एवं पदाधिकारी ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। इस अकर्मण्यता एवं लापरवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार सिन्हा के निलंबन एवं विभागीय के कार्यवाही की अनुशंसा पुलिस उपमहानिरीक्षक, रांची क्षेत्र से की है।