logo

खिजरी में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन- हमने हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज से घर लाने का काम किया

सीएम.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज खिजरी विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन समर्पित कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेश कच्छप के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। यह सभा नामकुम प्रखण्ड के भुसूर मैदान, लालखटंगा में आयोजित की गयी थी। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम हेमंत ने कहा कि खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप को भारी मतों से विजय बनाएं और फिर हमारी गठबंधन सरकार बनायें। खिजरी के वर्तमान विधायक राजेश कच्छप को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, झारखण्ड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन और लालू यादव का आशीर्वाद मिला है। हमने अपने कार्यकाल में बिजली का बिल 200 यूनिट माफ किया और 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध करवायी। सीएम ने साधा भाजपा पर निशाना
हेमंत ने आगे कहा कि हमारी गठबंधन सरकार बनते ही देश में कोरोना काल आया और प्रधानमंत्री ने बिना कोई सूचना दिये देश में लॉकडाउन लगा दिया। तब हमने हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज से घर लाने का काम किया। देश की बीजेपी सरकार ने अचानक नोट बंदी कर देश को बर्बाद कर दिया। इन्होंने गो-गो दीदी योजना लाया है। ये योजना BJP कैसे देगी, ना ये सरकार में है ना सरकार बनायेगी। इन्होंने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। ये योजना BJP कैसे देगी। क्या इन्होंने अपने राज्य असम, गुजरात, बिहार में ये योजनाएं दी हैं। कहीं नहीं दी, लेकिन झारखण्ड में देने की घोषणा कर दी है। हमारे झारखण्ड में असम के मुख्यमंत्री घूम रहे हैं और हमारी जनता द्वारा चुनी हुई गठबंधन सरकार को गिराने में लगे हुए हैं। मणिपुर में महिलाओं का चीर हरण हो रहा है लेकिन इनके प्रधानमंत्री चुप बैठे हुए हैं। ये लोग दलितों के मुंह में पेशाब करवाते हैं और बाद में शुद्ध करवाते हैं। हमने राज्य की महिलाओं की खुशहाली के लिए मंईयां सम्मान योजना जैसी लाभकारी योजना लायी। इस कारण फिर से राजेश कच्छप को खिजरी विधानसभा से जीताकर भेजिए। फिर से हम सरकार बनायेंगे और लोगों को एक-एक लाख रूपए देने का काम करेंगे। हमारी सरकार मंईयां योजना की राशि 1,000 से बढ़ाकर 2,500 कर देगी। वहीं, इस अवसर पर खिजरी विधायक और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेश कच्छप ने कहा कि हाथ छाप पर वोट देकर खिजरी का इतिहास दोहराएं। इस चुनावी सभा में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, सतीश पंडा, नरेश भरद्वाज, झारखण्ड आन्दोलनकारी ललित कुमार महतो, विजय टोप्पो, रमेश पाण्डेय, महादेव मुण्डा, माधो कच्छप, सिलाश टुटी, मेरी तिर्की, बिरू साहू, मंटू लाला, नन्हे कच्छप, चामु बेक, रंजन यादव, जीता कच्छप, अनु बेक, राजु कच्छप, नीतू देवी, अशफाक आलम, महादेव मुण्डा, संजय सारिया, धरमु नायक, कल्याण लिण्डा, रंजीत बडाईक, मंगरा कच्छप, अरुण गोप, नरेश कच्छप, सुकरा उरांव सहित हजारों के संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags - CM Hemant Soren Khijri Jharkhand News Election News Latest News Breaking News