logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- मतदान से पहले हमारे किए गए इन कार्यों और भविष्य की योजनाओं को अवश्य जानें

HEMANTSINGLE3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लोगों से कहा कि मतदान से पूर्व हमारे किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं को अवश्य जानें। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी पारदर्शिता के साथ अपना कार्य-विवरण आपके सामने रखा है। मैं स्वीकार करता हूं कि अभी हमारे बुजुर्गों, युवाओं और माताओं-बहनों के लिए बहुत कुछ करना शेष है, जिसे हम पूरी निष्ठा, समर्पण एवं द्रुत गति के साथ पूरा करूंगा।

लोगों को इन बातों को विश्वास दिलाया 

  • हम भाजपा-NDA की तरह विभाजनकारी राजनीति कभी नहीं करेंगे। हिंसा का मार्ग चुनना आसान है, पर यह कायरता का प्रतीक है।
  • आज भाजपा-NDA केवल धार्मिक मुद्दों और पड़ोसी देशों के विवादों को भड़काकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, क्योंकि उनके पास वास्तविक मुद्दे नहीं हैं।
  • उनके पास बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और चीन की सीमा में घुसपैठ जैसे गंभीर मुद्दों का कोई समाधान नहीं है। बांग्लादेशी भगोड़े को पनाह देते हैं, साथ ही उनसे लगी सीमा सुरक्षा में विफल रहने के बाद अब वे दूसरों पर दोष मढ़ रहे हैं। झारखंड बांग्लादेश की सीमा से सैंकड़ों KM दूर है - पर भाजपा के दिल के करीब प्रतीत होता है। 
  • यदि आपको हमारा कार्य उचित लगे तो हमें अपना समर्थन दें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले 5 वर्षों में 10 साल का  कार्य करूंगा, जिससे हमारी प्रगति की गति को कोई रोक न सके।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec