logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने AIFSOJ की नेशनल कांफ्रेंस में लिया हिस्सा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

AISOF.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार रात ऑल इंडिया फेडरेशन का सोशल जस्टिस के तीसरे नेशनल कांफ्रेंस की बैठक में हिस्सा लिया। इस नेशनल कांफ्रेंस का नाम THE CASTE CENSUS, WOMEN’S RIGHTS, AND RESERVATIONS: THE PILLARS OF SOCIAL JUSTICE था। इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन एवं देश के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थिति थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बैठक ऑनलाइन जुड़कर अपने विचार रखें। 

हेमंत सोरेन ने कहा कि तमिलनाडु में फेंगल साइक्लोन से पीड़ित और प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस आपदा से जंग लड़कर तमिलनाडु शीघ्र सामान्य स्थिति में आए, यही कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, समता और समानता के लिए यह बहुत जरूरी है कि शोषित और वंचित समाज के लोगों को उनका हक-अधिकार मिले। हमारे पुरुखों और अग्रणी नेताओं ने आदिवासी, दलित, पिछड़ा समाज और आधी आबादी के अधिकारों के लिए जो लड़ाई लड़ी है, उसे हमें मिलकर आगे ले जाना होगा। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा और संरक्षण के साथ ही इस लक्ष्य की पूर्ति की जा सकती है।


 

Tags - Chief Minister Hemant Soren MK Stalin All India Federation of Social Justice National Conference