logo

मुख्यमंत्री ने 498 सीएचओ को दिया नियुक्ति पत्र, बोले- सिस्टम को मजबूत करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी 

ीूग1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 498 सीएचओ को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने सभी नवनियुक्त सीएचओ को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हम एक और महत्वपूर्ण कड़ी सरकार की व्यवस्था के अंग के रूप में जोड़ने जा रहे हैं। स्वास्थ्य का क्षेत्र हमलोगों की प्राथमिकता में है। निरंतर हमलोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। आशा करते हैं कि इस व्यवस्था को मजबूत करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आज के दिन में सभी काम महिला पुरुष मिलकर कर रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जहां हम नर्सेस को ट्रेनिंग देते थे। जहां पहले फीमेल नर्सेस की बहाली होती थी। पहले पुरुष नर्सों की कमी रहती थी। हमने नर्सिंग कॉलेजों में कहा भी है कि कॉलेज में मेल-फीमेल दोनों को पढ़ाई होनी चाहिए। 


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को सदृढ़ करने के लिए केवल बिल्डिंग बना देना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि वहां अच्छे डॉक्टर, अच्छे नर्स भी होने चाहिए। दवा की भी उपलब्ध्ता आवश्यक है। सरकार के स्तर में एक मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे स्थापित हो इसपर सरकार गंभीर है। हमने अपोलो हॉस्पिटल समूह को हमारे साथ जोड़ा है। इटकी में एक बहुत बड़ा मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है। पहले जहां उहापोह की स्थिति होती थी कुछ वर्षों में वह नहीं होगी। राज्य के अंदर ही सारी बीमारियों से लड़ने के लिए हम तैयार होंगे। आने वाले समय में हम कोशिश करेंगे कि हर गंभीर बीमारी का इलाज राज्य में ही हो जाए। 


इस राज्य में आमजनों के लिए हमलोगों ने जैसे सामान्य अस्पतालों में एबुंलेंस की व्यवस्था की है वैसे ही हमलोगों ने एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की है। राज्य की परिस्थिति में काफी बदलाव आया है। कोरोना काल में दो साल हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। 25-30 महीना ही हमारी सरकार ठीक से चली है। हमने हर महीने नियुक्ति पत्र बांटा है। आप सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में काम करेंगे तो आपको पता चलेगा कि ग्रामीण लोग कितने सीधे सादे होते हैं। गांव के लोग आपको अपने सरों पर बैठाएंगे। मेरा आपसे आग्रह जिनकी जिम्मेदारी आपको मिली है उनको धोखा देने का प्रयास ना करे। ताकि जो हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग है उनका विश्वास व्यवस्था पर कायम रहे।