द फॉलोअप डेस्क, रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास और आवास विभाग के तहत 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि नवनियुक्त कर्मचारियों से यह अपेक्षाएं हैं कि वे अपनी मेहनत और ईमानदारी से राज्य के विकास में योगदान दें। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि इस नियुक्ति को झारखंड के विकास के एक नए अध्याय के रूप में प्रस्तुत किया और नवनियुक्त कर्मचारियों से यह अपेक्षाएं की कि वे राज्य के हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कार्य करें। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने भी अपने संबोधन में नवनियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि शहरीकरण के बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को गति देने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
मंगलवर को आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिनमें गार्डेन अधीक्षक, भेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी और फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक शामिल हैं। कुल 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जो राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों को दर्शाता है। कार्यक्रम में गार्डेन अधीक्षक, भेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एण्ड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक एवं विधि सहायक के पदों पर कुल 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमे गार्डेन अधीक्षक के 9, भेटनरी ऑफिसर के 8, सेनेटरी एण्ड फूड इंस्पेक्टर के 12, सेनेटरी सुपरवाईजर के 42, राजस्व निरीक्षक के 174, विधि सहायक के 44 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।