logo

अगस्त में हो जायेगी मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति, इन खाली पदों को भी भरा जायेगा

JH_GOV.jpg

रांची 
राज्य में अगस्त में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति हो जायेगी। हाईकोर्ट में आज राज्य सरकार ने ये जानकारी दी। कोर्ट में राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन, राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के पद अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक भर लिए जाएंगे। 


कोर्ट ने दिया ये आदेश 
सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को बताया कि इन पदों के लिए अगस्त माह तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस पर कोर्ट ने 6 अगस्त की तिथि निर्धारित करते हुए राज्य सरकार को नियुक्ति से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।


संविदा आधारित नियुक्ति के विज्ञापन पर रोक
एक अन्य सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन पर रोक लगा दी है। मिली खबर के मुताबिक हाईकोर्ट ने यह रोक फिलहाल रामगढ़ जिले में होने वाली नियुक्ति के लिए निकले विज्ञापन पर लगाई है। अदालत अब इस मामले में 19 जुलाई को सुनवाई करेगा।

Tags - Information CommissionerHigh CourtJharkhand NewsAppointment