logo

रामदयाल मुंडा शोध संस्थान में खड़िया भाषा सम्मेलन कल से, क्या होगा इसमें खास 

KHADIYA.jpg

रांची 

खड़िया भाषा का 2 दिवसीय सम्मेलन कल से डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में होगा। सम्मेलन साहित्य अकादेमी दिल्ली, प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन एवम् डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आरंभ होगा। इसकी  जानकारी देते हुए प्यारा केरकेट्टा फाऊंडेशन की सचिव वन्दना टेटे बताया कि कार्यक्रम डॉ रामदयाल मुंडा कल्याण शोध संस्थान में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। 


आदिवासी भाषाओं पर फोकस
कहा कि साहित्य अकादमी द्वारा पहली बार आदिवासी भाषाओं को फोकस करते हुए खड़िया भाषा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्धघाटन में  अकादेमी अध्यक्ष माधव कौशिक, सचिव  के. श्रीनिवासन एवम्  केसरी लाल वर्मा, कुलपति, छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय और महादेव टोप्पो एवम्  मोनिका  रानी टूटी, सहायक निदेशक टीआर आई होंगे।

3 सत्र में होगी चर्चा
2 दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन खड़िया भाषा, साहित्य एवम् संस्कृति पर 3 सत्रों में चर्चा होगी। दूसरे दिन पुरखा साहित्य, शिष्ट साहित्य, प्रकीर्ण साहित्य, साहित्य के विविध आयाम पर चर्चा एवम् कविता पाठ किया जायेगा। चर्चा में इग्नासिया कुल्लू, बंधु भगत, मेरी एस सोरेंग, अनिल  वीरेंद्र कुल्लू, सुजाता टेटे, ऑलिव डुंगडुंग, बासिल किड़ो, शांति कुमारी, समीर कुल्लू और वंदना सोरेंग भाग लेंगे। इसके अलावे असम, छत्तीसगढ़ और बंगाल से खड़िया समुदाय के लोग एवम् अन्य भाषाओं के लेखक, साहित्यकार भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 


 

Tags - Kharia Languageconference Jharkhand News