logo

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड दौरे पर, रजरप्पा मंदिर में पूजा कर इन कार्यक्रम में हुए शामिल 

chief.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार झारखंड दौरे के तहत शनिवार को रामगढ़ पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना कर की और मां का आशिर्वाद लिया। इसके बाद वह सीसीएल गोस्ट हाउस, रजरप्पा में आयोजित "एक्सपीरियंस शेयरिंग" कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव चुनाव 2024 में भाग लेने वाले वॉलेंटियर्स के साथ अपने अनुभव साझा किए। 

मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी रवि कुमार, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार और बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स मौजूद रहे। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड दौरे पर हैं और इस दौरान वे राज्य के विभनन जिलों में चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अनुभनों को साझा कर रहे हैं और आगामी चुनावों को लेकर तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं। 


 

Tags - Jharkhand news Jharkhand Hindi news Ramgarh news Chief Election Commissioner of India Gyanesh Kumar Jharkhand tour