रांची
बीजेपी के चतरा सांसद सुनील सिंह ने उम्मीदवारी के रेस से खुद को बाहर किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सुनील सिंह ने लिखा है कि बीते 10 वर्षों तक चतरा की जनता का सेवा का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह को धन्यवाद। साथ ही उन्होंने चतरा की जनता का विशेष आभार व्यक्त किया है। इस पोस्ट के साथ ही, यह साफ हो गया है कि उन्होंने खुद को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी के रेस से बाहर कर लिया है। दरअसल ऐसे ही पोस्ट के जरिये कुछ दिनों पहले हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने भी खुद को उम्मीदवारी के रेस से बाहर कर लिया था।
जय माँ भद्रकाली
— Sunil Kumar Singh (मोदी का परिवार) (@SunilSingh_BJP) March 24, 2024
मैं भारतीय जनता पार्टी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को 10 वर्षों तक चतरा लोकसभा परिवार की सेवा करने का…
कालीचरण सिंह हो सकते हैं उम्मीदवार
सुनील सिंह के बाद उम्मीदवारी के रेस में सबसे आगे कालीचरण सिंह का नाम सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि आज रात तक या जल्दी ही उनके नाम की घोषणा बीजेपी की ओऱ से हो सकती है। बता दें कि लोकसभा की 3 सीटों के लिए एनडीए की ओऱ से अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है। ये 3 सीट हैं गिरिडीह, चतरा और धनबाद। गिरिडीह सीट आजसू के खाते में गयी है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -