चतरा
एसीबी की टीम ने शिक्षा विभाग के हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी यानी बीआरपी सच्चिदानंद सिंह को 8 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार है। मिली खबर के मुताबिक सच्चिदानंद सिंह नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से रिश्वत लेते हुए पकड़े गये हैं। एसीबी की टीम ने सच्चिदानंद सिंह को हजारीबाग के हंटरगंज से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम बीआरपी को अपने साथ हजारीबाग लेकर आ गयी है औऱ उनसे वहीं, पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला
एक अन्य खबर के मुताबिक इलाके के बीईओ के निर्देश पर कुछ दिनों पहले बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की जांच की थी। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर उन्होंने शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से घूस की मांग की थी। लेकिन शिक्षिका ने इसकी सूचना एसीबी टीम को दे दी। इसके बाद टीम ने मामले की अपने स्तर से जांच की। मामला सही पाया गया। इसके बाद योजना बनाकर सिंह की गिरफ्तारी की गयी।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -