द फॉलोअप डेस्क
देशभर में शनिवार से CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा पूरे शुरू हो गई। लेकिन राजधानी रांची में पहले ही दिन 10वीं बोर्ड की परीक्षा में एक बड़ी अव्यवस्था देखने को मिली। आर्मी पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र पर 94 छात्रों को समय पर प्रश्नपत्र नहीं मिल सके, जिसके कारण उन्हें 6:30 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान छात्रों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्हें भूखे-प्यासे भी रहना पड़ा।
DPS ग्रेटर के विद्यार्थियों को करना पड़ा इंतजार
मिली जानकारी के अनुसार, आर्मी पब्लिक स्कूल में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस केंद्र में सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी, जी एंड एच, DPS ग्रेटर और विकास विद्यालय के छात्रों का सेंटर पड़ा। ऐसे में छात्र सुबह 9:30 बजे से स्कूल में प्रवेश करने लगे। लेकिन जब परीक्षा के प्रश्नपत्रों का वितरण शुरू हुआ, तो 94 प्रश्नपत्र कम थे। इसके चलते DPS ग्रेटर के छात्रों को प्रश्नपत्र मिलने तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद में अंग्रेजी विषय के 3 सेट के प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी कराई गई।प्राचार्य ने बताया देरी का कारण
इसे लेकर परीक्षा अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि उन्हें निर्धारित 3 घंटे का समय मिलेगा, जब उन्हें प्रश्नपत्र मिलेंगे। फिर छात्रों को दोपहर 12:05 बजे प्रश्नपत्र मिले और 3:05 बजे उनके उत्तरपुस्तिकाएं ली गईं। वहीं, आर्मी स्कूल के प्राचार्य अभय सिंह ने बताया कि 4 सेट प्रश्नपत्र कम थे, जिनमें कुल 94 प्रश्नपत्र शामिल थे। इस कारण असुविधा हुई। लेकिन छात्रों को प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी कराके दिए गए, जिसके बाद उनके लिए परीक्षा दोपहर 12:05 बजे शुरू हुई। हालांकि, उन्हें उत्तर लिखने के लिए निर्धारित समय दिया गया।
आर्चायकुलम स्कूल को नहीं मिली मान्यता
इसके साथ ही आर्चायकुलम स्कूल को 10वीं की मान्यता नहीं मिलने के कारण उनके छात्रों का रजिस्ट्रेशन ग्रेटर DPS स्कूल से कराया गया था। इस मामले पर CBSE की सिटी को-ऑर्डिनेटर परमजीत कौर से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।