द फॉलोअप डेस्क
देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद गुरुवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। मृतक युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। मामला पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधनी गांव का है, जहां साइबर थाना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर अपराध के शक में चार युवकों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान 35 वर्षीय मेराज अंसारी की तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव के पोस्टमॉर्टम के बाद जब उसे गांव लाया गया, तो परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस पर हिरासत के दौरान बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया। मृतक के भाई महबूब अंसारी ने दावा किया कि पुलिस ने मेराज को हिरासत में लेने के साथ ही मारना शुरू कर दिया था, और विरोध करने पर आसपास के लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क है।