logo

रातू रोड में NHAI रोड के निर्माण की वजह से रूट में बदलाव,कल से इन रास्तों से चलेंगे वाहन

ratu_road3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रातू रोड में NHAI रोड के निर्माण की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। निर्माण कार्य की वजह से व्यस्त मार्ग रातू रोड में कब्रिस्तान से लेकर लाह कोठी तक की सड़क संकरी हो गई है। इस कारण हर दिन जाम लग रहा है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर आने वाले सभी तरह के वाहनों का परिचालन गुरुवार (28 दिसंबर) से बंद रहेगा। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट चार्ट जारी किया गया है। अब इसी रूट से वाहनों का आना-जाना होगा।


हर दिन लग रहा जाम 
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक DSP कपिंद्र ने बताया कि रातू रोड इलाके में गुरुवार से रूट डायवर्ट होगा। रातू रोड में एलिवेटेड रोड निर्माण की वजह से आमजनों की परेशानी बढ़ गई है। व्यस्त मार्ग रातू रोड में कब्रिस्तान से लेकर लाह कोठी तक की सड़क संकरी हो गई है। इस कारण हर दिन जाम लग रहा है। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य करीब दो महीने तक चलेगा। इसलिए, वाहनों का परिचालन भी उसी हिसाब से बंद रहेगा। नई रूट चार्ट जारी कर दी गई है। वाहनों का आवागमन अब उसी रूट से होगा। 


आने-जाने का नया रूट
पिस्का मोड़ से आने वाले सभी ऑटो और ई-रिक्शा दुर्गा मंदिर चौक से हॉट लिप्स चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क और अन्य स्थानों की ओर जाएंगे।
न्यू मार्केट चौक से वाहन बांयी ओर राजभवन और हॉट लिप्स चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। बहुत सारे वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा।
कांके से रातू रोड आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा श्रीराम मंदिर से सिदो-कान्हू पार्क, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
 रेडियम चौक की ओर आने वाले सभी वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड और हरमू रोड की ओर होगा।