logo

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्किंग व्यवस्था में बदलाव, नो पार्किंग जोन में जुर्माना और नई फीस लागू

6t5rt5r.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर आज यानी सोमवार 10 फरवरी से पार्किंग व्यवस्था में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अब नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर 500 रुपये का जुर्माना और अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। साथ ही नई व्यवस्था के अनुसार, टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पार्किंग करना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। यहां केवल पिकअप और ड्रॉप की अनुमति होगी।अब पार्किंग की नयी व्यवस्था इस प्रकार है-
* नि:शुल्क पार्किंग:
पहले 10 मिनट के लिए जो समय सीमा थी, अब उसे घटाकर 9 मिनट कर दिया गया है।
* प्रवेश और निकासी: वाहनों के प्रवेश और निकासी के मार्गों में बदलाव किया गया है। प्रवेश वही होगा, जहां से निकासी होती थी, और निकासी वही होगी, जहां से प्रवेश होता था।
* पार्किंग शुल्क:
  - निजी वाहनों के लिए, 9 मिनट से 30 मिनट तक पार्किंग शुल्क 30 रुपये होगा।
  - 30 से 120 मिनट तक पार्किंग शुल्क 40 रुपये लिया जाएगा।
* प्रीमियम पार्किंग: 30 मिनट तक पार्किंग के लिए 75 रुपये शुल्क, और 30 से 120 मिनट तक 80 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
* दो पहिया वाहनों के लिए: 30 मिनट तक पार्किंग शुल्क 10 रुपये और 30 से 120 मिनट तक 15 रुपये होगा।

Tags - Ranchi Birsa Munda Airport Change in Parking System Jharkhand News Latest News Breaking News