logo

चंपाई सोरेन ने सपरिवार किया मतदान, कहा- शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए वोट डालें 

cham.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 43 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान किया जा रहा है। बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी इस अवसर पर सपरिवार मतदान किया। चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, ''आज झारखंड की खुशहाली, युवाओं के सपनों,  महिलाओं के सम्मान तथा किसानों-मजदूरों एवं हर झारखंडी के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने गांव में सपरिवार मतदान किया। आप सभी से अनुरोध है कि आंदोलनकारियों एवं शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।'' 

 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec