रांची:
राज्य के कई जिलों में हाथियों द्वारा जान-माल, घरों की तोड़-फोड़ एवं खेतों में खड़ी फसल को नुकसान के बाद राज्य सरकार वर्तमान में 4.50 लाख रुपये मुआवजा देती है, जिसे 6 लाख रुपये करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाडी के पूछे सवाल पर मंत्री चंपई सोरेन ने जवाब दिया है।
कितना मिलता है मुआवजा!
विक्सल कोंगाडी ने सिमडेगा जिले में हाथियों द्वारा किए जा रहे हो जान-माल के नुकसान के बाद क्षतिपूर्ति की राशि और नुकसान हुए सारी चीजों के लिए दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को बहुत कम बताया। इस पर चंपई सोरेन ने कहा, वर्तमान में मुआवजे का भुगतान 18 सितंबर 2017 में उल्लेखित प्रावधान के तहत किया जाता है।
वित्तीय वर्ष वर्ष 2021-22 में अभी तक 119.736 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। मुआवजा वृद्धि का प्रस्ताव विचाराधीन है। इस पर नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा।