द फॉलोअप डेस्क
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। इस बजट को लेकर अब नेताओं के रिएक्शन आने लगे हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने भी बजट को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना रिएक्शन शेयर किया है।
उन्होंने लिखा- यह सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। यह बजट गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों व आम लोगों के जीवन-स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा। इसमें किसानों तथा छोटे कारोबारियों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इनकम टैक्स पर मिली राहत मिडिल क्लास के लिए एक तोहफा है। कैंसर समेत अन्य जीवनरक्षक दवाइयों तथा मेडिकल उपकरणों की कीमतों में कमी का फैसला सराहनीय है। पीएम रिसर्च फेलोशिप तथा आईआईटी एवं नीट में बढ़ रही सीटों से देश में कुशल इंजीनियरों/ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की राह पर अग्रसर इस बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी बधाई की पात्र हैं।
यह सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) February 1, 2025
यह बजट गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों व आम लोगों के जीवन-स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा। इसमें किसानों तथा छोटे कारोबारियों की…