logo

चंपाई सोरेन बीजेपी के संपर्क में नहीं, अटकलों के बीच हिमंता बिस्वा सरमा ने और क्या कहा 

himanta3.jpg

रांची
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर असम के सीएम और बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया सामने आयी है। देवघर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन न तो मेरे संपर्क में हैं और न पार्टी के संपर्क में हैं। मैं उनके बारे में कोई लूज कमेंट नहीं करना चाहता। गौरतलब है कि झामुमो से सस्पेंड होने वाले विधायक लोबिन हेंब्रम ने साफ तौर पर स्वीकारा है कि वे बीजेपी में शामिल होंगे। अभी वे बीमार हैं और इलाज कराने के बाद दिल्ली जाएंगे।

इधर, झामुमो नेता और बोरियो से पूर्व विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जायेंगे। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में लोबिन ने कल कहा था कि परिवारवाद के खिलाफ मोर्चा खोलने का समय आ गया है। बहुत जल्द वो दिल्ली जायेंगे और वहां बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत थोड़ी नासाज है, रांची में डॉक्टर को दिखाने के बाद राहत मिलते ही वे दिल्ली जायेंगे। गौरतलब है कि लोबिन हेंब्रम बीते लोकसभा चुनाव में बागी बनकर लोकसभा चुनाव लड़े थे। चुनाव के बाद उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। बाद में विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने उन्हें विधायकी से अयोग्य ठहरा दिया था।


 

Tags - Himanta Biswa SarmaChampai SorenJharkhand News