logo

चंपाई सोरेन पार्टी के वरिष्ठ नेता, जो कहना था पार्टी के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष से कहते तो अच्छा रहता :  कल्पना सोरेन

ranchi223.jpg

गिरिडीह
गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन ने झामुमो के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बागी तेवर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कल्पना ने गुरुवार को गिरिडीह में कहा कि चंपाई सोरेन पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पत्र में उन्होंने मन की बात लिखी है। इसपर मैं कुछ कहना नहीं चाहती। मैं झामुमो की सिपाही हूं और वे भी। उन्हें जो भी बात कहनी थी उसे वे पार्टी के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष से कहते तो अच्छा रहता।

कल्पना सोरेन से जब पत्रकारों ने पूछा कि उनके जाने से पार्टी को कितना नुकसान होगा तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया। इससे पहले गुरूवार दोपहर को कल्पना सोरेन गिरिडीह सर्किट हाउस पहुंची और वहां सदर विधायक सुदिव्य कुमार और झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की। यहां और कई लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे, कल्पना ने उन सभी की समस्याएं ध्यान से सुनी और उसके बाद ताराटांड़ के लिए रवाना हो गयीं।


 

Tags - Champai SorenKALPNA SORENJharkhand News