रांची
आम बजट के प्रसारण को देखने की व्यवस्था Federation of Jharkhand Chamber of Commerce & Industries भवन में की गई थी, जिसमें व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स ने शामिल होकर बजट प्रसारण को देखा। इस दौरान चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि अंतरिम बजट विकासोन्मुखी है। बजट दूरगामी परिणाम देने वाला है। कहा, सरकारी पूंजी व्यय की शत प्रतिशत वृद्धि से रोजगार का सृजन होगा। बजट में कृषि क्षेत्र, स्वच्छ ऊर्जा और आयकर श्रेणियों को तर्कसंगत बनाये जाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वित मंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणा व्यापार की सुगमता में सुधार लायेगी। यह बजट लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए भी सहायक है। कहा कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने की मंशा दिखाई है जिसका हम स्वागत करते हैं।
सरकार के आत्मविश्वास को दर्शाता है
चैंबर के परेश गटानी ने कहा कि बजट सरकार के आत्मविश्वास को दर्शाता है। महिलाओं, युवाओं और कृषि क्षेत्र को लेकर सरकार ने कई नई योजनाएं और सुविधाएं शुरू करने की बात कही है। बजट की सबसे मजबूत बात कारपोरेट टैक्स में कटौती करना है। आदित्य मलहोत्रा ने कहा कि अंतरिम बजट के माध्यम से वित मंत्री द्वारा डिजिटल पब्लिक इंफ्रा पर फोकस, महिला सशक्तीकरण, मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम, निवेश की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करने की बात कही गयी है। ये सराहनीय है।
पर्यटन पर फोकस सराहनीय
राहुल साबू ने कहा कि झारखण्ड राज्य को इंफ्रा के क्षेत्र में खास एलोकेशन करना चाहिए था। 40 फीसदी मिनरल रिसोर्स इसी प्रदेश में है किंतु माईस मिनरल पर आधारित उद्योगों के रिवाइवल के लिए सरकार ने अपनी कोई मंशा नहीं दिखाई है। अमित शर्मा ने कहा कि अंतरिम बजट में प्रत्येक सेक्टर पर ध्यान दिया गया है। चाहे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बात हो या आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढाने से जुडे ऐलान हो या महिलाओं के विकास पर ध्यान। यह सभी अहम क्षेत्र हैं। शैलेश अग्रवाल ने कहा कि बजटीय उद्बोधन में माननीय वित मंत्री ने आध्यामिक पर्यटन को बढावा देने हेतु पर्यटन और कॉन्फ्रेंस पर्यटन का जिक्र किया है। विदेशी यात्रियों को घरेलू पर्यटन की ओर आकर्षित करने के लिए राज्यों के पर्यटन को विकसित करने की योजना स्वागतयोग्य है।
महिलाओं के उत्थान की घोषणा का स्वागत किया
चैंबर की ज्योति कुमारी ने कहा कि बजट के माध्यम से वित मंत्री ने बताया है देश के विकास की योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढी है। सरकार द्वारा राज्यसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण, मुद्रा योजना के तहत 30 करोड का लोन दिया जाना बेहतर परिणाम देगा। वहीं, चैंबर के प्रवक्ता विकास विजयवर्गीय ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुसंधान, रोजगार का सृजन और आर्थिक विकास पर केंद्रित बजट स्वागतयोग्य है। छोटे एवं कुटीर उद्योगों के विकास के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए।