logo

परीक्षा पर चर्चा : आप सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा- पीएम नरेंद्र मोदी

pmmodi6.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों से संवाद करते हुए नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने सरल और प्रभावी उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि एक सच्चे लीडर में कौन-कौन से गुण होने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदर नर्सरी में छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि, "आप सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा. इसके लिए आपको खुद को बदलना होगा, लीडरशीप थोपी नहीं जाती, लीडर बनने के लिए टीमवर्क सीखना बहुत जरूरी है, धैर्य बहुत आवश्यक होता है। 


लीडरशिप के लिए टीमवर्क जरूरी
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक अच्छे लीडर को सबसे पहले खुद अनुशासित होना चाहिए। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि यदि एक कक्षा मॉनीटर खुद समय पर न आए और दूसरों से समय का पालन करने की उम्मीद करे, तो उसकी लीडरशिप प्रभावी नहीं होगी। लीडर को खुद पहले वह सब करना होगा, जिसकी अपेक्षा वह अपनी टीम से करता है—समय पर आना, होमवर्क पूरा करना, सहयोग करना, कठिनाइयों को समझना और दूसरों की मदद करना।

टीम का विश्वास जीतना जरूरी
उन्होंने कहा कि नेतृत्व केवल आदेश देने से नहीं आता, बल्कि विश्वास जीतने से आता है। "जहां कम, वहां हम" की नीति अपनाकर, दूसरों की समस्याओं को समझकर और उनका समाधान खोजकर ही एक लीडर खुद को साबित कर सकता है। जब लोग महसूस करेंगे कि कोई उनके हितों का ख्याल रख रहा है, तब वे स्वाभाविक रूप से उसका सम्मान करेंगे और उसे लीडर के रूप में स्वीकार करेंगे।

खुद से मुकाबला करने की आदत डालें
छात्रों को प्रेरित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असली चुनौती खुद को बेहतर बनाने की होनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण दिया कि अगर किसी छात्र के पिछले परीक्षा में 30 अंक आए थे, तो उसे इस बार 35 अंक लाने का लक्ष्य रखना चाहिए। इससे वह अपनी सीमाओं को पार कर आगे बढ़ सकता है। उन्होंने जोर दिया कि बाहरी चुनौतियों से पहले हमें अपने अंदर की कमजोरियों और आलस्य से लड़ना होगा। इस संवाद के जरिए प्रधानमंत्री ने छात्रों को आत्मविकास और नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest