logo

JSSC CGL प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र के कथित सील खुली होने की सूचना पर केंद्राधीक्षक ने सौंपी जांच रिपोर्ट

JSSC115.jpg

रांची 

जेएसएससी/ सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम दिन 22 सितंबर को परीक्षा समाप्ति के उपरांत स्थानीय जैक एंड जिल स्कूल के परीक्षा केंद्र में प्रेस मीडिया द्वारा कथित प्रश्न पत्र की सील खुली होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित केंद्र अधीक्षक से विस्तृत जांच रिपोर्ट की मांग की गई। जिस पर जैक एंड जिल विद्यालय में प्रतिनियुक्त केंद्र अधीक्षक द्वारा एक जांच रिपोर्ट प्रतिवेदित की गई है। उन्होंने बताया है कि परीक्षा के प्रारंभ से लेकर समापन तक की सभी गतिविधि को सीसीटीवी की निगरानी में की गई है। सभी प्रश्न पत्र पूर्ण रुप से आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए सील्ड लिफाफे में थे, जिन्हें अभ्यर्थियों के उपस्थिति में खोला गया है,जिसकी पुष्टि उपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा भी की गई है। साथ ही उन्होंने अवगत कराया है कि जेएसएससी (JSSC) एवं जिला स्तर से दिए गए सभी निर्देशों एवं SOPs का विद्यालय में प्रतिनियुक्त केंद्र अधीक्षकों एवं सभी विक्षकों द्वारा कड़ाई से अनुपालन किया गया है।


 

Tags - JSSC CGL center superintendent investigation  report Jharkhand News News Jharkhand