logo

हजारीबाग में अपराधियों ने CCL कर्मी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मौके पर पहुंचे विधायक

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के हजारीबाग जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां उरीमारी थाना क्षेत्र के पोटंगा लूकैयाटांड में अपराधियों ने विस्थापित नेता सह CCL कर्मी संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में रिम्स लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक को अपराधियों ने 3 गोली मारी है। वहीं, घटना के बाद से ही पूरे इलाके में डर का माहौल है।

हथियार से लैस थे अपराधी
मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार अपराधी हथियार से लैस थे। उन्होंने संतोष को सीने, पेट और सिर में कुल 3 गोलियां मारी। इसके बाद संतोष को रांची स्थित रिम्स लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतोष लोकल सेल से जुड़ा था। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि लेवी को लेकर संतोष की हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे बड़कागांव विधायक 
घटना की जानकारी मिलने के बाद उरीमारी थाना प्रभारी रामकुमार राम और गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इलाके में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की निंदा की। उन्होंने कहा कि कोयलांचल में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे रोकने में प्रशासन नाकाम है।

बता दें कि रोशन लाल चौधरी ने इलाके में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला। बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने उरीमारी कोलियरी, बिरसा कोलियरी और न्यू बिरसा कोलियरी को बंद कराकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Tags - Hazaribagh Barkagaon MLA Roshan Lal Chaudhary CCL worker Shot dead