logo

धनबाद में पैकेजिंग के लिए रखे 2 करोड़ के काजू जल गये, कैसे हुआ हादसा!

कोोरह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मयुर विहार कॉलोनी स्थित काजू पैकेजिंग फैक्ट्री मिलेनियम इंडस्ट्री में गुरुवार की शाम आग लग गई। इस घटना में करीब 2 करोड़ का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि आग लगने की वक्त फैक्ट्री बंद थी। 


शॉर्ट सर्किट से लगी होगी आग

फैक्ट्री के मालिक विजय वशिष्ट भी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। आग लगने की घटना को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट के वजह से हुआ होगा। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।

2 से 3 करोड़ के काजू रखे थे 
 फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि वह शाम को फैक्ट्री बंद कर घर चले गए थे। साथ ही सारे कर्मचारी भी अपने घर चले गए थे। उन्हें उनके पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दी। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में पैकेजिंग के लिए करीब दो से तीन करोड़ के काजू रखे हुए थे। जो इस आग लगने से जलकर खाक हो गए। इससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।