logo

जमशेदपुर : विवादित बयान को लेकर मंत्री हफीजुल पर मुकदमा दर्ज, बर्खास्तगी की मांग

hafiklkok.jpg

जमशेदपुरः
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के खिलाफ साकची थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उनके खिलाफ  कार्रवाई का आग्रह किया गया है। यह प्राथमिकी जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। 

 

क्या कहते हैं याचिकाकर्ता 
देवेंद्र सिंह ने कहा है कि गढ़वा में इफ्तार पार्टी के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने विवादित बयान दिया था, जिसमें हफीजुल हसन ने दिल्ली के जहांगीपुरी में हुई कार्रवाई को कोट करते हुए कहा था कि अगर हमारे बीस फीसदी घर बंद होंगे तो आपके 80 फीसदी घर भी बंद होंगे। 

 

मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
देवेंद्र सिंह ने कहा कि एक मंत्री के रूप से इस तरह का बयान स्वीकार्य नहीं है। देवेंद्र सिंह ने कहा कि उनके इस बयान से सांप्रादायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है, इसीलिए उनपर कार्रवाई की जाए। साथ ही देवेंद्र सिंह ने सीएम से आग्रह किया है कि ऐसे बयान देने के लिए मंत्री को बर्खास्त किया जाए। बता दें कि यह बयान मंत्री हफीजुल हसन ने गढ़वा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दिया । गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया थाॉ