logo

JSSC-CGL परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर बाबूलाल मरांडी के पास पहुंचे अभ्यर्थी

सदी1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। वहीं नक्सली संगठन भाकपा माओवादी भी 21 सितंबर से 27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाएंगे। ऐसे में छात्रों की मांग है कि परीक्षा की तारीख को बदल दिया जाए। आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से JSSC CGL परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने मुलाकात की। मुलाकात में हेमंत सरकार द्वारा तय तारीख को बदलने के लिए अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि तय तारीख के अंतराल में ही झारखंड में नक्सली स्थापना दिवस मनाया जाता है और ऐसे समय में अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में शामिल होना काफी जानलेवा हो सकता है। इस संदर्भ में बाबूलाल मरांडी ने उपस्थित अभ्यर्थियों की मांगों को सुना एवं यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

 

Tags - jssc cgl babulal marandi jssc cgl date naxalite bandi jharkhand news