logo

JSSC-PGT मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर आलमगीर आलम से मिले अभ्यर्थी

PGT.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जेएसएससी पीजीटी के अभ्यर्थियों ने मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की है। अभ्यर्थियों ने मेरिट लिस्ट जारी करने की गुहार लगाई है। दरअसल झारखंड में विगत 2 वर्षों से PGT शिक्षकों (विज्ञापन सं 02/2023) की बहाली की प्रक्रिया चल रही है लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है, और पिछले वर्षों के भांति इस वर्ष भी प्लस टू के बच्चे बिना शिक्षकों के ही खुद से तैयारी करके परीक्षा देने के लिए मजबूर हैं। सरकार की भर्ती में धीमी चाल और आयोग के कार्य प्रणाली की वजह से प्लस टू शिक्षकों की बहाली नहीं हो पा रही है। 2022 से चलने वाली बहाली प्रक्रिया अभी तक अधूरी है, वहीं कुछ सब्जेक्ट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दिसंबर 2023 में ही हो चुका है जिसमें Phy, Che, Bio और Geo शामिल है, लेकिन इन विषयों के भी अंतिम परिणाम को आयोग नहीं निकाल पा रहा है।

उम्मीद लगाकर बैठे हैं छात्र 
दूसरी ओर PGT के परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी बार बार JSSC कार्यालय के चक्कर लगा रहे है और ट्विटर अभियान जैसे अनेकों प्रयास कर रहे हैं परिणाम को निकलवाने के लिए, लेकिन न सरकार इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है और न आयोग। पीजीटी के कैंडिडेट और प्लस टू के बच्चे इस सरकार से यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि 2024 में शायद सरकार एजुकेशन पे ध्यान देते हुए  +2 शिक्षकों की कमी को दूर करेगी।