logo

रेलवे में नौकरी के नाम पर हो सकते हैं ठगी का शिकार, इन मैसेज से रहें सावधान

RPF1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

इन दिनों रेवले में नौकरी के नाम पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित किया जा रहा है। मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जा रही है कि आरपीएफ (RPF) में 9000 पदों पर वैकेंसी निकली है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर और कॉस्टेबल के 9000 पदों पर भर्ती की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: झारखंड के इन जिलों में कल भी चलेगी लू, इस दिन तेज हवा के साथ वज्रपात की है संभावना, येलो अलर्ट जारी

रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई अधिसूचना नहीं की जारी

इस संदर्भ में रेल मंत्रालय के अनुसार यह गलत मैसेज है। कहा कि फिलहाल, आरपीएफ में इन पदों पर किसी तरह की कोई नियुक्ति नहीं की जा रही है। ऐसे मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, लोगों के मार्गदर्शन के लिए यह सूचित किया गया है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इस लिए लोगों को इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT