logo

CUJ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के 2 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, मिला 6 लाख का पैकेज

ी्ुू्ीुबीूरपहबू243345.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के सत्र 2023 - 25 के एम.बी.ए. के 02 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। इनमें राज रंजन और अल्ताफ राजा शामिल हैं, जिन्हें 6 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर चुना गया है। बता दें कि इन दोनों का चयन CTC पर अमूल (GCMMF) में टेरिटरी सेल्स प्रभारी के पद के लिए साक्षात्कार के लिए चुने गए 12 छात्रों में से किया गया है। यह साक्षात्कार 28 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था।जानकारी हो कि इस साक्षात्कार का आयोजन पटना जोन की जोनल प्रभारी रेबती रमण, रांची के शाखा प्रबंधक विश्वजीत कुमार और अमूल (GCMMF) रांची के प्रभारी अधिकारी अविनाश शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया था। दोनों छात्रों के सिलेक्शन पर कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमबीए छात्रों की प्लेसमेंट पहल के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रयासों की भी सराहना की। इसकी जानकारी प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ नितेश भाटिया ने दी।

Tags - Campus placement CUJ Business Administration department Package of 6 Lakh Jharkhand News