logo

दुमका में हाई टेंशन तार की चपेट में आई बस, चालक और खलासी झुलसे

्पह्पह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
दुमका जिला के दिग्घी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्री अमडा में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल हाई टेंशन तार की चपेट में बस आ गई, जिससे बस धूं-धूं कर मौके पर ही जल गई। इस घटना में दो बस कर्मियों के झुलसने की सूचना है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शिव शक्ति बस बारात लेने तेलियाचक नावाडीह जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीण सड़क में बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई। जिसके बाद देखते ही देखते पूरी बस जल गई। 


अच्छी बात यह रही कि बस खाली थी। कड़ी मशक्कत के बाद 2 बस कर्मियों को बस से निकाल कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

Tags - Dumka News Dumka News Dumka Latest News Dumka Jharkhand Bus Fire in Dumka