द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड से एक टूरिस्ट बस 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ धाम जा रही थी। इस दौरान रविवार की तड़के चंदौली के झांसी गांव के नजदीक हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें उज्जवल गोस्वामी (63) , गोदावर घोष (74) की हालत गंभीर हैं। घायल श्रद्धालु प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि झारखंड से केदारनाथ धाम के लिए निकले थे। गया में बस रुकी थी। इसके बाद सभी केदारनाथ धाम के लिए जा रहे थे। इस दौरान चालक को झपकी आने पर बस खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।
जिला अस्पताल के ईएमओ अजय वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें काफी लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. उनका उपचार चल रहा है. 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है. बाकी अन्य हल्की चोटें आई है. हल्की चोट वालों को घर भेजा जाएगा, जबकि अन्य का उपचार चलेगा.