द फॉलोअप डेस्कः
बजट में हेमंत सोरेन की झलक दिखी। प्री-बजट की बैठकें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की थी, जो काफी महत्वपूर्ण रहा। इस बजट में गांव और ग्रामीण केंद्र बिंदु में हैं। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जो बजट पेश किया है वो हर तरीके से सराहनीय है। झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू ने यह बातें सदन के अंदर कही। वह दूसरी पाली में बजट पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे। उन्होने कहा कि हालांकि विपक्ष बजट के विरोध में ही बात करेगा लेकिन सच यह है कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।
वोट जुगाड़ने की जगह जनता के हित में काम कर रही सरकार
सुदिव्य सोनू ने कहा कि जब देश भर में लोक कल्याणकारी योजना के जरिये वोट जुगाड़ा जा रहा है। वैसे समय में हमारी सरकार ने सिंकिंग फंड में 1600 करोड़ रुपया आरबीआई में जमा कराया है। ताकि झारखंड की जनता के ऊपर जो ऋण का बोझ है वो कम हो. इसी देश में 80 करोड़ 1 लाख 35 हजार लोगों को 5 किलो राशन दिया जा रहा है।