रांची:
राज्यपाल रमेश बैस ने कांके रोड स्थित नई पुलिस लाईन में सीमा सुरक्षा बल के जांबाज टीम द्वारा मोटर साईकिलों पर हैरतअंगेज करतब प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। भारत सरकार द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की विश्वविख्यात जांबाज मोटर साईकिल सवार टीम ने आज रांची नई पुलिस लाईन कांके रोड, में अपने हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया।
सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को इस टीम के अदभुत कारनामों और बहादुरी से रूबरू कराना एवं उनके मध्य देशप्रेम की भावना जगाना है।
टीम कप्तान द्वारा पोल राईडिंग की गई
कार्यक्रम का प्रारंभ निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, टीम कप्तान द्वारा पोल राईडिंग द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने 16 फिट 5 इंच पोल पर खड़े होकर सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया। इसके पश्चात मोटर साईकिल पर सवार जवानों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसमें चलती मोटर साईकिल पर जवान द्वारा हिमालय की आकृति बनाना, शीर्षासन करना, सेल्फी पोज, मछली की आकृति, चेस्ट जंप आदि ने उपस्थित दर्शकों के रोमांचित किया। माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं उनके टीम की मैदान में आकर सराहना की।
2018 में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज
बता दें कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर सन् 2018 में इन जांबाजों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज करवाया था। इस टीम के प्रदर्शन को देखकर अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा भी अपने को रोक नहीं पाए और जाँबाज मोटर साईकिल टीम के बहादुरी की भरपूर प्रशंसा की थी। कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैड और जॉज बैंड ने विशेष सांस्कृतिक एवं देशभक्त गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में इन गणमान्यों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में डीजीपी पुलिस नीरज सिन्हा, उपायुक्त रांची छविरंजन, बीएसएफ आईजी परमिंदर बेंज, बीएसएफ डीआईजी सीडी अग्रवाल, बीएसएफ कमांडेंट सत्यवान खाँची, बीएसएफ कमांडेंट मुकुन्द झा, बीएसएफ सेकेंड-इन-कमांडेंट मनोज कुमार मेहता सहित सेना के पदाधिकारी उच्च अधिकारी एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।