logo

सिटी SP के सामने गिड़गिड़ाया ब्राउन शुगर तस्कर, हाथ जोड़ कर मांगी माफी 

cityspranchi.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

रांची में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को रांची सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर ब्राउन शुगर तस्कर गिरोह का खुलासा किया। सिटी एसपी ने बताया कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर के तस्करों पर पुलिस ने छापेमारी की और कन्हैया समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों से 11.48 ग्राम ब्राउन शुगर, 4 मोबाइल फोन, एक बाइक और 2300 रुपये नकद बरामद हुए। 

एसपी के सामने गिरफ्तार अभियुक्त ने हाथ जोड़कर मांगी माफी 
सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के बाद कन्हैया ने हाथ जोड़कर पुलिस से बचने की अपील की और अन्य लोगों से भी नशे के कारोबार से दूर रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत गलत रास्ता है और युवाओं को पैसे के लालच में न आकर इस अवैध धंधे से बचना चाहिए। रांची पुलिस का यह साफ संदेश है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस लगातार इस पर कार्रवाई कर रही है। कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में टीम नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। ताकि शहर में इस तरह के अवैध व्यापार को रोका जा सके।

Tags - ranchi crime news city sp ranchi sp raj kumar mehta press conference hindi news crime ranchi police jharkhand crime news