द फॉलोअप डेस्क
बोकारो जिले के बालीडीह में एक खंडहरनुमा रेलवे बिल्डिंग से बरामद लड़की के शव की पहचान हो गई है। यह शव बिहार के गया जिले की 20 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी का था। पुलिस जांच में सामने आया कि लक्ष्मी की हत्या उसके प्रेमी रोहित महतो (19 वर्ष) ने की थी। रोहित को पुलिस ने चास वंशीडीह से गिरफ्तार कर लिया है।
तमिलनाडु से बोकारो लाई गई थी लड़की
पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मी और रोहित दोनों तमिलनाडु के बलम्पलानौर स्थित सुप्राजीत फैक्ट्री में काम करते थे। वहीं दोनों में प्रेम हुआ और सितंबर 2024 में उन्होंने शादी कर ली। लेकिन रोहित ने यह बात अपने घरवालों से छुपा रखी थी। शादी के बाद लक्ष्मी लगातार रोहित पर दबाव बना रही थी कि वह उसे अपने माता-पिता के पास ले चले। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया।
हत्या की साजिश और वारदात
रोहित ने हत्या की योजना बनाई और 17 जनवरी को एलेप्पी एक्सप्रेस से लक्ष्मी को लेकर बोकारो पहुंचा। रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक खंडहरनुमा बिल्डिंग में ले जाकर उसने लक्ष्मी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके हाथ दुपट्टे से बांध दिए और शव को शौचालय में फेंककर बोरे से ढक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने लक्ष्मी के बैग से कपड़े निकालकर इधर-उधर फेंक दिए और खुद चास में अपने चाचा के घर चला गया।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी
19 जनवरी को पुलिस को शव मिला, जिसके बाद जांच शुरू हुई। रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में रोहित और लक्ष्मी को साथ देखा गया था, जो जांच के लिए पहला सुराग बना। मृतका के मोबाइल की जांच से भी कई अहम जानकारी मिली। इसके अलावा, रांची से आई एफएसएल टीम की मदद से मामले की सच्चाई सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि लक्ष्मी चार महीने की गर्भवती थी।
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि इस अपराध का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा ताकि दोषी को जल्द से जल्द कठोर सजा मिल सके। पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ कई अहम सबूत हैं, जिसमें उसके खून से सने कपड़े और एफएसएल रिपोर्ट शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अदालत में मजबूत चार्जशीट दाखिल की जाएगी ताकि आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जा सके।