logo

रेलवे क्लेम घोटाले में CBI का सख्त एक्शन, पटना और नालंदा समेत 3 शहरों में छापेमारी

CBI10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में हुए रेलवे क्लेम घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने बुधवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई की। CBI ने पटना समेत देश के 3 शहरों के 5 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिससे खलबली मच गई। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी पटना, नालंदा और बेंगलुरु में चल रही है। फिलहाल, पटना में 3 और नालंदा व बेंगलुरु में 1-1 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।क्या है रेलवे क्लेम घोटाला
बताया जा रहा है कि यह घोटाला रेलवे हादसों में मृतकों और घायलों के नाम पर फर्जी तरीके से मुआवजा हासिल करने से जुड़ा हुआ है। रेलवे की आपत्ति के बाद इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि बड़े पैमाने पर हादसों में फर्जी मौतों के नाम पर मुआवजे का दावा किया गया था। इस संबंध में पटना में CBI ने आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, CBI की कार्रवाई से घोटाले के आरोपियों के बीच खलबली मच गई है।  

Tags - Patna Nalanda CBI Action Railway Claim Scam Raid in 3 Cities Bihar News Latest News Breaking News