द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ACB भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को नामकुम अंचल के राजस्व कर्मी राजेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ACB की टीम आज सुबह उनके आवास पर पहुंची और रेड कर रही है।
बताया जा रहा है कि ACB नामकुम अंचल के राजस्व कर्मी राजेश कुमार के मोरहाबादी के रामकृष्ण मिशन के पास स्थित घर, गुमला के घाघरा में स्थित पैतृक आवास और बिहार के औरंगाबाद में छापेमारी कर रही है। जानकारी हो कि ACB ने पिछले दिनों राजेश कुमार को 37 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।