द फॉलोअप डेस्क, रांची:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यूनाइटेड किंगडम आने का न्योता मिला है। गुरुवार को ब्रिटिश हाई-कमिश्नर (कोलकाता) डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग ने यूके सरकार की ओर से मुख्यमंत्री को यूके का न्योता दिया गौतलब है कि यूके सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन और डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एंड ट्रेड की तरफ से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें यूनाइटेड किंगडम आने हेतु आमंत्रित किया गया है।
A pleasure to meet the new Deputy High Commissioner @UKinKolkata @Andrew007Uk. It’s an honour for me on behalf of Jharkhand to accept the invitation of @FCDOGovUK to visit UK to speak on Marang Gomke Overseas Scholarship & discuss fruitful collaboration opportunities in higher… pic.twitter.com/7jrYc7ZB9K
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 21, 2023
सीएम ने जताया ब्रिटिश हाई-कमिश्नर का आभार
मुख्यमंत्री ने यूके सरकार द्वारा दिए आमंत्रण पर ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारस्परिक सहयोग के साथ आगे बढ़ने हेतु झारखंड तत्पर है। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने झारखंड सरकार द्वारा चेवेनिंग-मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना की सराहना की। मुलाकात के दौरान शिक्षा खासकर गर्ल्स एजुकेशन के साथ-साथ खेल, पर्यटन, क्लाइमेट चेंज, सस्टेनेबल माइनिंग इत्यादि जैसे क्षेत्रों पर पारस्परिक सहयोग के साथ विकास और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्य सचिव एल खियांग्ते सहित ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव एल०खियांग्ते, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन ऑफिस के अरूणाभ भट्टाचार्य एवं अमित सेनगुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।