द फॉलोअप डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड जगुआर मुख्यालय में आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर ने जगुआर के सभी एसॉल्ट ग्रुपों, पदाधिकारियों और बीडीएस के कर्मियों को आगामी चुनाव को लेकर ब्रीफिंग किया। इस दौरान मतदान को कैसे भयमुक्त, निष्पक्ष और बिना जानमाल की क्षति के सुचारू रूप से कराया जाए इसको लेकर दिशा निर्देश दिए
चुनाव में फोर्स की पड़ती है जरुरत
मतदान को सुचारु रूप से कराने के लिए फोर्स को तैनात किया जाता है ताकि मतदान केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी ना हो साथ ही मतदान सही रूप से पूरा हो सके। जगुआर जवानों को मुख्यत: उन इलाकों में तैनात किया जाता है जो नक्सल प्रभावित इलाके होते हैं। इन इलाकों के चेक पोस्ट पर भी जगुआर जवानों की तैनाती की जाती है।