logo

सिर पर चुनरी, हाथों में मेहंदी लगाए वोट देने पहुंची दुल्हन, लोकतंत्र के प्रति निभाया 8वां वचन

3_DULH.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान में नवविवाहित जोड़ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है

1.चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में दुल्हन ने वोट किया है।


2. चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा क्षेत्र के गोटेगांव विधानसभा में विदाई के पहले पूजा मेहरा ने अपने पति योगेश के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.


3.चुनाव आयोग ने कहा कि मंडला लोकसभा में आशारानी सिंगरोरै ने अपनी विदाई से पहले ग्राम मेली नारायणगंज के मतदान केंद्र-112 पहुंचकर मतदान की जिम्मेदारी निभाई.


4.लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान में नवविवाहित जोड़ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है


5.छत्तीसगढ़ की बस्तर संसदीय सीट में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी दुल्हा और दुल्हन ने वोट डाला है


6. जम्मू कश्मीर के कठुआ में दुल्हा और दुल्हन ने वोट डाला. इस दौरान दोनों काफी खुश दिखे.

Tags - Lok Sabha Election Voting Update Lok Sabha Election Voting Latest Update Lok Sabha Election Voting Live Lok Sabha Voting Live