logo

5 हजार घूस लेते धराया BPO, मापी पुस्तिका में हस्ताक्षर करने के लिए मांग रहा था रिश्वत

BPO.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिला के चिनियां ब्लॉक के बीपीओ को घूस लेते पकड़ा है। बीपीओ की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है। जिसे 5 हजार घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है। अनुज कुमार को रंका प्रखंड स्थित कंचनपुर उनके आवास पर से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ मेदनीनगर ले गई है। जानकारी के मुताबिक मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण के लिए मापी पुस्तिका में हस्ताक्षर के लिए बीपीओ घूस मांग रहा था। 

Tags - BPO caught 5 thousand bribe BPO in Garhwa Chiniya Block BPO