logo

बोकारो के युवक की बेंगलुरु में मौत, LPG सिलेंडर विस्फोट में गई जान

ेपोन38.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो के एक युवक की बेंगलुरु में मौत हो गई। युवकी की पहचान असलम अंसारी उर्फ सोनू के रूप में हुई है। मृतक असलम बोकारो के चास प्रखंड के न्यू सिजुआ इलाके का रहने वाला था। असलम की मौत झुलसने से हुई है। परिजनों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले ही कमाने के मकसद से बेंगलुरु गये थे। जानकारी के अनुसार गैस लीकेज के चलते घर में आग लगी, जिसमें जलकर उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कमरे में छह लोग मौजूद थे। उनमें एक मृतक असलम का सगा भाई और चार अन्य रिश्तेदार थे। जख्मी पांचों लोगों का इलाज बेंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा है। इनमें, धनबाद के खोरियों का रहने वाला मिराजुद्दीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद परिजनों ने मृतक मजदूर के शव को बोकारो लाने की भी मांग की गयी है।