logo

स्वीस कंपनी भारत में करेगी 250 मिलियन डॉलर का निवेश, चिराग पासवान ने कहा- बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

CHI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्विट्जरलैंड के दावोस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के माध्यम से हमलोगों ने पेय पदार्थों के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर कुछ और सहयोग किया है। पेय पदार्थों के क्षेत्र में, AB InBev द्वारा लगभग 250 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा हुई है। आने वाले दो से तीन वर्षों में वे हमारे देश के विभिन्न राज्यों में पेय पदार्थों के क्षेत्र में लगभग 250 मिलियन डॉलर का निवेश करेंगे। ये वही निवेश हैं जिनकी हमें World Economic Forum से उम्मीद है। विभिन्न राज्यों में वे समय के साथ अपने MOUs पर हस्ताक्षर करेंगे। पेय पदार्थों के क्षेत्र में ये निवेश भारत के लिए मिल के पत्थर साबित होगें। इससे रोजगार का सृजन भी होगा और देश के आर्थिक विकास को गति भी मिलेगी। इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Chirag Paswan Switzerland Beverages Investment