द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले में एक पारा शिक्षक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायकेरा के 56 वर्षीय पारा शिक्षक हरिदेव सिंह के रूप में हुई है। उनका शव भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र के रायकेरा जंगल में एक पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
परिजनों के मुताबिक, हरिदेव सिंह सोमवार सुबह घर से निकले थे और उसके बाद से लापता थे। उनकी पत्नी अनुराधा देवी ने भरनो थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कहा जा रहा है कि वह अपनी तीसरी बेटी की शादी को लेकर काफी चिंतित रहते थे और डिप्रेशन में थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार को जंगल गए कुछ लोगों ने शव को देखा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।