logo

गर्मी छुट्टी मनाने नानी के घर आए 13 वर्षीय बच्चे का कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

DILA.jpg

द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत गदोखर पंचायत में गुरुवार सुबह एक 13 वर्षीय बच्चे दिलेनदान कुमार का शव एक पुराने कुएं से बरामद हुआ। मृतक इचाक थाना क्षेत्र का निवासी था और इन दिनों गर्मी की छुट्टियों में अपनी मां के साथ नानी के घर आया हुआ था। बुधवार दोपहर से बच्चा लापता था। परिजनों और ग्रामीणों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पेलावल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। गुरुवार सुबह गांव के ही एक पुराने और परित्यक्त कुएं में उसका शव मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा था या इसमें कोई साजिश शामिल है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना से गांव में शोक का माहौल है और बच्चे की असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच शुरू कर दी है।