logo

JSSC-CGL का परिणाम नहीं जारी करने को लेकर BJP ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र

वरज2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा परिणाम नहीं जारी करने को लेकर बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव-2024 की घोषणा हो चुकी है और पूरे राज्य में 15 अक्टूबर 2024 से अचार संहिता प्रभावी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिनांक 21 और 22 सितम्बर 2024 को झारखंड सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया था। 


पत्र में कहा गया है कि महाशय "परीक्षा के आयोजन के उपरांत कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के समक्ष पेपर लीक संबधी शिकायतें दर्ज किया गया है साथ ही साथ इस मामले में माननीय झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर किया जा चुका है। हाल ही में हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव हेतु लागू आदर्श अचार संहिता के दौरान हरियाणा राज्य में नियुक्ति परीक्षाओं के परीक्षाफल प्रकाशन पर रोक लगा दी थी।"


अतः महाशय से नम्र निवेदन है कि झारखंड राज्य में भी आदर्श अचार संहिता के दौरान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन रोक लगाने की कृपा करे। साथ ही साथ उपरोक्त वर्गित परीक्षा के अतिरिक्त राज्य ने झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं की परीक्षाफल प्रकाशन एवं प्रमाण पत्र जांच कार्यक्रम पर, आदर्श आचार संहिता के दौरान रोक लगाने की कृपा करें।

Tags - JSSC CGL Jharkhand News Paper Leak