logo

विधानसभा चुनाव से पहले 6 परिवर्तन यात्रा निकालेगी BJP, बैठक में इन दिग्गज नेताओं ने बनाई रणनीति 

news102.jpg

द फॉलोअप डेस्क  
मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आगामी परिवर्तन यात्रा को लेकर बैठक की गयी। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमांता विश्व सरमा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, राज्यसभा सांसद सह महामंत्री प्रदीप वर्मा, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले 6 परिवर्तन यात्रा निकालेगी। इस यात्रा का नेतृत्व राज्य के बड़े नेता करेंगे। इस यात्रा में राज्य के बाहर के बीजेपी नेता भी शिरकत करेंगे। परिवर्तन यात्रा 19 या 20 सितंबर से होने की संभावना है। पार्टी की ओऱ से कहा गया है कि जल्दी ही इस संबंध में घोषणा की जायेगी। 

 

Tags - BJP Parivartan Yatras assembly elections Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News