द फॉलोअप डेस्कः
रांची में सुबह-सुबह ईडी की टीम ने दबिश दी है। एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इसी बीच मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी हमलावर है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद पैसों के दम पर चुनाव लड़ना चाहती है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्वीट कर लिखा है कि "लूट लिया झारखंड, झुका दिया झारखंड ! जनता माफ नहीं करेगी। झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता, वर्तमान में झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम जी के सहयोगी के यहां से अकूत धनराशि बरामद! झारखंड के जनता की गाढ़ी कमाई,कांग्रेस-झामुमो-राजद ने अपनी तिजोरी में छिपाई।"
???????? ???????????????????? ???????????? ????????????????????????????????...
— Amar Kumar Bauri (Modi Ka Parivar) (@amarbauri) May 6, 2024
लूट लिया झारखंड, झुका दिया झारखंड ! जनता माफ नहीं करेगी ????
झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता, वर्तमान में झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम जी के सहयोगी के यहां से अकूत धनराशि बरामद !
झारखंड के जनता की गाढ़ी कमाई,… pic.twitter.com/kk6m26QkOg
इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार : कांग्रेस-झामुमो-राजद सरकार ने मिलकर "झारखंड" को बना दिया "लूटखंड" !
— Amar Kumar Bauri (Modi Ka Parivar) (@amarbauri) May 6, 2024
मंत्री आलमगीर आलम के PA के नौकर के घर से 25 करोड़ कैश मिले हैं, गिनती अभी जारी है ... pic.twitter.com/OOFSG2bbC6
झारखंड की जनता को अपमानित किया
वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि "काले धन के बरामद होने से साफ है कि इन लोगों ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है। बरामद पैसे सरकार में शामिल लोगों के हैं, यह हमसभी को मर्माहत करने वाला है. उन्होंने कहा कि कैश बरामदगी ने झारखंड की जनता को अपमानित किया है.
JMM-Congress-RJD की ठगबंधन सरकार ने झारखंड को लुटखण्ड बनाने का काम किया है और एक बार फिर कांग्रेस के मंत्री के भ्रष्टाचार से बना नोटों का पहाड़ सामने आया है जो अब तक 25 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
— Deepak Prakash (मोदी का परिवार) (@dprakashbjp) May 6, 2024
झारखंड के गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ों के विकास के पैसों को इन्होंने लूट रखा है. pic.twitter.com/8yhkVd9Q24
बैंक अधिकारियों को नोट गिनने में लगाया गया
बता दें कि आज सुबह ईडी की टीम ने एक साथ रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है। मंत्री आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से नकद बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक जहांगीर ने ईडी को बताया है कि उसके घर से बरामद पैसे संजीव लाल के हैं। यह छापेमारी सेल सिटी, दीनदयाल नगर समेत कई जगहों पर चल रही है। कैश की गिनती के लिए बैंक के अधिकारियों को शामिल किया गया है।