logo

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के सीएम बनने पर दी बधाई 

बाबूलाल_ट्वीट.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुंबई के आजाद मैदान में गुरूवार को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और NCP के अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया। इस मौके पर झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक पोस्ट के जरिए देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में महाराष्ट्र निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर होगा।”

 

वहीं, भाजपा नेता ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से बधाई दी। बाबूलाल ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति सरकार प्रदेश को सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के पथ पर आगे ले जाएगी।
 

Tags - BJP State President Babulal Marandi Devendra Fadnavis Maharashtra CM Eknath Shinde Ajit PawarDeputy CM Maharashtra News